मां-बेटी से रेप का प्रयास करने के आरोपी को 6 माह बाद पुलिस ने पकड़ा
नागौर। पिछले छह माह से फरार चल रहे पाॅक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले की पांचैड़ी थाना पुलिस ने मां-बेटी से दुष्कर्म का प्रयास एवं पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपी पदमसिंह को छह महिनों बाद गांव तांतवास से गिरफ्तार किया है। आरोपी पदमसिंह पुत्र मानसिंह पिछले करीब 6 माह से फरार चल रहा था। जिसकी जगह-जगह तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। आखिरकार उसके गांव तांतवास में ही होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी पदमसिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात के दौरान प्रयुक्त एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। मंगलवार को पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
