आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग-मार्च
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। आगामी त्योहारों व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने शुक्रवार शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। आगामी दिनों में होली व शब्बे-बारात का त्योहार है। त्योहारों में शांति व सौहार्द बनाये रखने के लिए डिप्टी धन्नाराम के साथ थानाधिकारी विमला चैधरी ने भी पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान लोगों को भाईचारे के साथ त्योंहार मनाने की अपील की गई। मार्च कस्बे के पुलिस थाना से रवाना होकर निम्बड़ी चैराहा, खजवाना चैराहा, मैन बस स्टैंड, नगरपालिका, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, अस्पताल रोड, बाबा रामदेव मंदिर भाटीपुरा होते हुए पुलिस थाने पहुंचे।