मूंडवा में सालाना उर्स पर अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़़
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। शहर के धधाणी नाडी स्थित दरगाह में हजरत जाना शहीद व बहादुर शहीद बाबा का सालाना उर्स में चादर चढ़ाई जाकर देग का आयोजन किया गया। दरगाह कमेटी के सदर जमालुद्दीन पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को नमाज ए जौहर के बाद मदीना मस्जिद से अमीरुद्दीन झोपड़े वाले (मुलाजी) ने ऊंटनी पर सवार होकर चादर पेश करने के लिए नागौरी फलसा, नगर पालिका, विभिन्न मोहल्लों से होते हुए धूमधाम से दरगाह शरीफ पहुंचे। दरगाह कमेटी के सदस्य इकबाल खोखर ने बताया कि रात को नमाजे ईशा के बाद महफिले कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया, जिसमें मशहूर कव्वाल पार्टियों ने अपने कलाम पेश किए। इनमें कव्वाल उस्मान गुलफाम चिश्ती रामपुर उत्तर प्रदेश, कव्वाल फिरोज साबरी जोधपुर, दस्तारबंदी सरफुद्दीन, नईमुद्दीन नागौर शरीफ, कव्वाल फारुख चिश्ती नागौर शरीफ प्रमुख हैं। शनिवार 4 मार्च को भी नमाजे जौहर के बाद महफिल ए कव्वाली का प्रोग्राम रखा जाएगा। दरगाह कमेटी के मेंबर मेहबूब नागौरी ने बताया कि दरगाह परिसर में जायरीनों के लिये शीतल जल की व्यवस्था हर साल की तरह संस्कार बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय द्वारा की गई। महबूब खत्री ने बताया कि सूफी हमीदुद्दीन नागौर दरगाह के सदर शमशेर खान व नागौर उपसभापति सदाकत सुलेमानी ने भी चादर पेश की। शाम को शहजादा सूफी जमाल अब्दुल पीर बाकी व पीर मोहम्मद इब्राहिम कादरी द्वारा चादर चढ़ाई गई। मीडिया प्रभारी लाडमोहम्मद खोखर ने बताया कि शुक्रवार शाम को देग का आयोजन इब्राहिम खां धोबी नागौर व मेहबूब पुत्र हाजी चांद मोहम्मद मूंडवा की तरफ से की गई।
नवनिर्मित वजू खाने का उद्घाटन
इस अवसर पर मुल्क में अमन चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी गई और नवनिर्मित वजू खाने का उद्घाटन भी किया गया। खुर्शीद आलम ने बताया कि शुक्रवार शाम को दरगाह परिसर में बनवाए गये नवनिर्मित वजू खाने का उद्घाटन हाजी कारी रईस अहमद, मौलाना अब्दुल सत्तार खां, मौलाना हाजी नईम अख्तर ने फीता काटकर किया व ईमरान परिचालक, इमरान हनफी, खुर्शीद आलम, सलीम कोहिनूर, हैदर, आसिफ, इमरान खान, इकबाल खोखर, ईस्लामुद्दीन ने आए हुए सभी जायरिनों में सीन्नी तक्सीम की। कमेटी के सदर जमालदीन पंवार, महबूब खत्री, साबिर खोकर, महबूब नागौरी, इकबाल खोखर, पप्पू खोखर, खुर्शीद आलम, लाड मोहम्मद खोखर, अल्लाबक्स, मूराद खान, रूस्तम खोखर, सिरदार खत्री, सलाउद्दीन जिंदराण, घनश्याम भाटी, युसूफ, कालू नारिया, अजीज, अकरम, हबीब, वजीर, पिंटू, अब्दुल घोसी व सद्दाम खोखर आदि मेम्बरान व्यवस्थाओं का कार्यभार संभाल रहे हैं। इस दौरान वहीदुदीन कुरेशी, फिरोज धोबी, हुसैन घोसी, छोटू खोखर नसीब खोकर, समसुद्दीन कुरेशी, रमजान, जमाल दिन दिल्लीवाल, अजीज, अशरफ अली, अमन खोखर, अजान कादरी उपस्थित रहे।