धोलिया में विशाल शहीद सम्मान समारोह 9 अप्रेल को,
पोस्टर एवं बैनर का विमोचन किया
लाडनूं। तहसील के गांव धोलिया में विश्वामित्र फाउंडेशन के तत्वावधान में आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर ‘अमृत काल’ में क्षेत्र के 75 शहीदों के परिजनों को उनको सम्मानित करने तथा समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक भव्य कार्यक्रम आगामी 9 अप्रेल रविवार को आयोजित किया जाएगा। विश्वामित्र फाउंडेशन के संयोजक राजेन्द्र सिंह धोलिया ने बताया कि राजऋषि सन्तश्री समताराम महाराज, पुष्कर केे सान्निध्य में होने वाले इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं पूर्व केबिनेट मंत्री व विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के मेजर जननरल एनएस राजपुरोहित के अलावा क्षेत्र के समस्त सेना पदाधिकारीगण एवं सैनिक संघ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं सभी समाज संस्था प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है। इस सम्बंध में ग्राम धोलिया मे अमर शहीद सूबेदार धन सिंह के स्मारक पर पूर्व सैनिक एवं अन्य लोगों की उपस्थिति मे पोस्टर एवं बैनर का विमोचन किया गया तथा कार्यक्रम की तैयारी का आगाज किया गया। इस सम्बंध में पूर्व सैनिकों एवं युवाओ की टीम गठित कर क्षेत्र के प्रत्येक गांव मे जाकर को निमन्त्रणदिए जा रहे हैं।