अनुशासन, धैर्य एवं बुद्धिमता से अपनी निजता को भंग होने से बचाएं- एएसपी नेहरा,
जैन विश्वभारती संस्थान में साइबर जागरूकता दिवस मनाया
लाडनूं। साइबर जागरूकता दिवस कार्यक्रमों की श्रंखला में बुधवार को जैन विश्वभारती संस्थान के आईसीटी हॉल में साईबर सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी डीडवाना विमलसिंह नेहरा थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उप अधीक्षक राजेश ढाका थे। एडिशनल एसपी नेहरा ने कार्यक्रम में आधुनिक एवं पुरातन सम्बंधों की व्याख्या करते हुए वर्तमान समय में सार्वजनिक होती निजता के प्रति चिंता जाहिर करते हुए, इसके निवारण हेतु सभी को अनुशासन, धैर्य एवं बुद्धिमता से जीवन जीने की सलाह दी। डीएसपी राजेश ढाका ने कहा कि वर्तमान में आधुनिकता की अति के रूप में कई प्रकार के साइबर क्राईम जन्मे हैं। आधुनिक एप्स का प्रयोग करते समय हमें पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए और जरूरी है कि किसी भी एप को बिना सोचे समझे डाउनलॉन नहीं करें। यदि कोई बैंकिंग की आधुनिक सुविधाओं के नाम पर ठगी हो भी गयी हो तो उसकी सूचना तुरन्त 1930 नम्बर पर दें, ताकि बड़े नुकसान से बचा जा सके। पुलिस विभाग के साइबर एक्सपर्ट हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह चारण ने विश्वविद्यालय की छात्राओं में साइबर जागरूकता लाने के लिए इस विषय क्षेत्र के अनुभवों को व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक एवं आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने स्वागत वक्तव्य दिया। अंत में कुलसचिव एवं शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बनवारी लाल जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. प्रगति भटनागर ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में प्रो. रेखा तिवाड़ी, डॉ. अमिता जैन, डॉ. बलवीर सिंह, अभिषेक चारण, श्वेता खटेड़, अभिषेक शर्मा, प्रगति चैरड़िया, तनिष्का शर्मा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
