रामनवमी पर शोभायात्रा को लेकर तैयारियों की बैठक आयोजित,
श्री रामनवमी शोभायात्रा महोत्सव समिति के संयोजक रामेश्वर शेखावत व सह संयोजक गुलाब सिंह शेखावत बने
लाडनूं। निकटवर्ती निम्बी जोधां में रामनवमी पर होने वाली शोभायात्रा के आयोजन को भव्य बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में विहिप विभाग मंत्री नरेन्द्र भोजक ने सभी लोगो को मिलकर इस शोभायात्रा को मिलकर ऐतिहासिक बनाने का आग्रह किया। श्री रामनवमी शोभायात्रा महोत्सव समिति के संयोजक रामेश्वर शेखावत, सह संयोजक गुलाब सिंह शेखावत को बनाया गया। बैठक में पूनमचंद जांगिड, भवरसिंह राठौड़, तुलसीदास कामड़, अवधेश बुंटोलिया, पुरषोत्तम बोहरा, रामबाबू सोनी, मेहराम गरुवा, अरविंद पारीक, चेतन लखारा, गोविंद टेलर, अजय बड़गुर्जर, दीपसिंह बड़गुर्जर, भागीरथ नायक, शिला देवी, राव सुरेंद्र कोयल, कैलाश सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।