हाथ में ही पटाखा फूट जाने से रताऊ का 11 वर्षीय बालक घायल
लाडनूं। तहसील के ग्राम रताऊ का एक 11 वर्षीय बालक पटाखा फोड़ते समय घायल हो गया। घटना के तत्काल बाद ही परिवार वाले उसे लेकर यहां सरकारी अस्पताल आए, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। यह बालक राहुल धेडू (11) दीपावली पर छुट्टियों में अपने ननिहाल सारोठिया गांव में आया हुआ था। वहां पटाखे फोड़ते समय एक पटाखा उसके हाथ में ही फूट गया, जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया। उसे लहूलुहान हालत में परिवार वाले यहां सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। घायल बच्चे के मामा मुकेश घिंटाला के अनुसार अपने गांव रताऊ से राहुल छुट्टियों के दौरान सारोठिया आया हुआ था। वहां पटाखे फोड़ते समय एक पटाखा उसके हाथ में फट गया।