दीक्षांत समारोह को लेकर विभिन्न कार्य-समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी,
जैविभा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 12 नवम्बर को सुधर्मा सभा में होगा
लाडनूं। यहां जैन विश्वभारती संस्थान मान्य विश्वविद्यालय के 12 नवम्बर को अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य एवं राज्यपाल कलराज मिश्र के मुख्य आतिथ्य में सुधर्मा सभा में आयोज्य 13वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर यहां विविध कमेटियों का गठन किया जाकर जिम्मेदारियां बांटी गई है। इस सम्बंध में कोर कमेटी व अन्य कमेटियों के संयोजकों की एक बैठक प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की जाकर तैयारियों के सम्बंध में विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया। बैठक में प्रो. बीएल जैन, रजिस्ट्रार रमेश कुमार मेहता, डा. युवराज सिंह खंगारोत, डा. प्रद्युम्नसिंह शेखावत, डा. अनिता जैन, जगदीश यायावर व प्रकाश गिड़िया उपस्थित रहे।
विभिन्न कार्यसमितियों का गठन
रजिस्ट्रार रमेश कुमार मेहता ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुल 11 कमेटियों का गठन किया गया है। इनमें कोर कमेटी में प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी व प्रो. बीएल जेन रहेंगे। यह कमेटी सभी कमेटियों के मध्य समन्वयक का कार्य करेगी व मार्गदर्शन प्रदान करेगी। डिग्री व मैरिट सर्टिफिकेट कमेटी के संयोजक प्रो.एपी त्रिपाठी व सदस्य पंकज भटनागर व रमेश सोनी रहेंगे। उत्तरीय व गोल्ड मैडल कमेटी के संयोजक प्रो. एपी त्रिपाठी व सदस्य प्रो. बीएल जैन, डा. युवराज सिंह खंगारोत व प्रकाश गिड़िया होंगे। सभी डिग्री व अवार्ड होल्डरों, पूर्व विद्यार्थियों, प्रमुख लोगों आदि के आमंत्रण सम्बंधी कमेटी के संयोजक रमेश कुमार मेहता एवं सदस्य दीपाराम खोजा, जगदीश यायावर, वीके शर्मा, अजय पारीक, पवन सैन व बिनोद कुमार रहेंगे। यात्रा, आवास व भोजन व्यवस्था कमेटी में संयोजक डा. युवराज सिंह खंगारोत व सदस्य डा. पीएस शेखावत, डा.रविन्द्र सिंह राठौड़ व बलवीरसिंह होंगे। समारोह की प्रक्रिया, पूर्वाभ्यास व शपथ पत्र तैयारी और शिखा पदम कमेटी के संयोजक डा. पीएस शेखावत व सदस्य डा. युवराज सिंह खंगारोत व पंकज भटनागर होंगे। प्रेस-पब्लिसिटी आदि के लिए कमेटी के संयोजक जगदीश यायावर व सदस्य बलवीर सिंह व वीरेन्द्र कुमार भाटी रहेंगे। मंचीय व्यवस्था, बैनर-टेंट आदि समबंधी कमेटी के संयोजक प्रो. बीएल जैन और सदस्यों में डा. पीएस शेखावत, डा. युवराज सिंह खंगारोत, डा. सत्यनारायण भारद्वाज, डा. अमिता जैन, डा. आभा सिंह व डा. लिपि जैन रहेंगे। तिलक व मंगलाचरण कमेटी की संयोजक डा. अमिता जैन व सदस्य डा. आभा सिंह व आवश्यक छात्राएं रहेंगी। स्वागत व पंजीयन कमेटी के संयोजक डज्ञ. युवराज सिंह खंगारोत व सदस्य पंकज भटनागर, रमेश कुमार सोनी व रामनारायण गेणा होंगे। बैठक प्रबंधनकमेटी के संयोजक रमेश कुमार मेहता व सदस्य मोहन सियोल व अजय पारीक होंगे।
