करंट बालाजी क्षेत्र में फिर हुआ सड़क हादसा- तीन घायल
पंजाब से लौट कर कार से मेड़ता जाते समय ट्रैक्टर से भिड़ी गाड़ी ओर हुए तीन जने घायल
लाडनूं। यहां धरने-प्रदर्शन, रोड जाम आदि और विधायक के समस्या हल करने के आश्वासन के बावजूद करंट बालाजी क्षेत्र में हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने को जेकर प्रशासन और समस्त सरकारी विभाग लाचार बने हुए हैं। मंगलचार को फिर एक सड़क हादसा इस क्षेत्र में होने से तीन जने घायल हो गए। घायलों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां से दो जनों को गंभीर हालत होने के कारण यहां से उच्च चिकित्सार्थ रैफर किया गया है। यहां नेशनल हाईवे सं. 58 करंट बालाजी रोड़ के ओवरब्रिज के पास एक कार व ट्रेक्टर में आमने-सामने की टक्कर होने से कार में सवार तीन जने घायल हो गए। सभी घायलों को निजी वाहन से राजकीय चिकितसालय लाया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो मय पुलिसकर्मियों के मौके पर आ गए। घायल श्यामसुंदर (43) पुत्र संपत सोनी, मोटसिह (40) पुत्र भंवरसिंह राजपूत व ओमप्रकाश (41) पुत्र नारायणलाल जागिड़ का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद श्यामसुंदर व मोटसिह को गंभीर हालत होने से हाई सेंटर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि घायल हुए तीनों जने अपनी कार से पंजाब से आए थे और मेड़ता जा रहे थे। इसी दौरान करंट बालाजी रोड़ ओवर ब्रिज के पास उनकी कार की टक्कर ट्रेक्टर से हो गई। घायल कार चालक ओमप्रकाश के अनुसार वे बोरिंग का काम करते हैं और इसी सिलसिले में पंजाब गए हुए थे, जहां से वापस लौट कर मेड़ता जाते समय यहां हादसा हो गया।