आमेर से उठी सैनी समाज की हुंकार-
संगठन की मजबूती पर दिया जोर, कहा- समाज की चहुंमुखी प्रगति के लिए संगठन को महत्व देना जरूरी,
अखिल भारतीय कुशवाहा, सैनी/माली महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 55वीं बैठक आयोजित
जयपुर/आमेर। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति एवं निर्वाचन समिति की 55वीं बैठक आमेर में जाजोलाई की तलाई में स्थित मंदिर श्री वीर तेजाजी महाराज में आयोजित की गई। महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक अध्यक्ष जेडी कौशल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के भू-राजस्व मंत्री आलोक मेहता थे। मुख्य अतिथि मेहता ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज के संगठन से ही समाज को मार्गदर्शन मिलता है और संगठन के चिंतन और कर्तृत्व से ही समाज का उत्थान एवं उन्नति संभव हो पाती है। समाज को राजनीतिक पार्टियां भी संगठन व एकता को ध्यान में रख कर ही देती है। संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे, तो समाज की हर स्तर की प्रगति का रास्ता प्रशस्त होता है। कार्यक्रम में संस्था के प्रदेशाध्यक्ष गजानंद सैनी ने भी संगठन को मजबूती देने के लिए समाज के लोगों के समक्ष अनेक सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि अगर सभी बंधु एक ही संगठन के साथ काम करेंगे तो केन्द्र हो या राज्य सरकारें, सभी हमारे समाज की महता को समझेगी और समाज को सरकार के राजनैतिक महात्वाकांक्षा पूरी करने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने इससे पूर्व सभी अतिथियों व आगन्तुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर मेहता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज एवं संस्था के ध्वज का झंडारोहण करके किया गया। बैठक में संगठन के प्रधान सचिव नीरज कुशवाहा एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डी.एन. भगत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी समिति के पदााधिकारी एवं प्रमुख लोग बैठक में मौजूद रहे। आयोजन समिति के सदस्यों रामजीलाल सैनी, कालू सैनी, गुलाबचंद सैनी एवं अन्य लोगों द्वारा किए गए सहयोग एवं कार्यक्रम को सफलता को लेकर सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक व महासभा के आमेर तहसील/विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष कैलाशचंद सैनी ने आयोजन की सफलता के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय सैनी ने किया।
