लाडनूं वासियों के लिए खुश खबर-
लाडनूं और मकराना में बनेंगे आधुनिक रोडवेज बस स्टेण्ड
3.94 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण
लाडनूं। यहांं लम्बे इंतजार के बाद आखिर नए बस स्टेंड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री ने बस यात्रियों की सुविधाओं के लिए नए जिले डीडवाना-कुचामन के लाडनूं एवं मकराना शहर में आधुनिक रोडवेज बस स्टेण्ड बनाए जाने के लिए 3.94 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक तथा चालू वित्तीय वर्ष के लिए 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इस स्वीकृति से लाडनूं में 2 करोड़ रुपए एवं मकराना में 1.94 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। इस स्वीकृति कज तहत इस वित्तीय वर्ष में 1-1 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इनसे यात्रियों को स्टैंड पर ही आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
यह है स्वीकृति आदेश
यह स्वीकृति विभागीय ऑनलाईन प्रस्ताव संख्या 05806 के पैरा 163-170/ एन के कम में वित्त विभाग की टीम द्वारा दी गई है। इसके अनुसार वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा संख्या 106.01 की अनुपालना के क्रम में मकराना व लाडनूं में आधुनिक रोडवेज बस स्टैण्ड के निर्माण की कुल लागत राशि रु 304.00 लाख पर सैद्धान्तिक सहमति देते हुए विभागीय बजट मद 5058-00–190(08)-(00] के उपमद 73 पूंजी विनियोजन में उपलब्ध बजट प्रावधान में से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के पी.डी. खाते में राशि हस्तान्तरित करने की सहमति दी गई है। विभाग उक्त बस स्टेंडों का निर्माण अनुमोदित मॉडल नक्शे के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करेगा। विभाग उपलब्ध राशि के उपयोग होने के पश्चात उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ शेष राशि का प्रस्ताव प्रेषित करेगा। यह मुख्यमंत्री से अनुमोदित है तथा आदेश संयुक्त शासन सचिव वित विभाग, प्रमुख शासन सचिव व परिवहन विभाग के लिए हैं।