कामलिया तेली यूथ फाउंडेशन के तत्वाधान में दूसरा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
कुचेरा (रिपोर्टर मेहबूब खोखर)। मारवाड़ मूंडवा में गुरुवार सुबह जाना शहीद बाबा की दरगाह के मेला मैदान में कामलिया तेली यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मारवाड़ मूंडवा में दूर-दूर के गांवों से छात्र-छात्राओं सहित उनके परिजन पहुंचे। हाजी अशरफ अली ने समारोह में कहा कि समाज को उच्च स्तर पर ले जाने का माध्यम शिक्षा है। उन्होंने युवा मुस्लिमों और छात्र-छात्राओं से आगे भविष्य मे कैरियर बनाने के सम्बंध में मोटिवेट किया। इस मोटिवेशन सेमिनार में पूर्व राज्यमंत्री अशरफ अली के अलावा यूडी खान, खालिद अयूब मिस्बाही, अब्दुल लतीफ, पूर्व एडीएम हाजी अशरफ अली ने भी सम्मिलित हुए। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ सरकारी नौकरी में चयन होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुल 105 प्रतिमाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में मुस्लिम समाज के कक्षा 10 व 12 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले होनहार बच्चों के साथ पिछले 3 वर्ष के दौरान सरकारी क्षेत्र में नियुक्त कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मूंडवा सेमिनार में हजारों की तादाद में प्रतिभा सम्मान समारोह मे भीड़ उमड़ी। इसमें दूर-दराज के गांवों से परिजन अपने छात्र-छात्राओं को जोधपुर, भोपालगढ़, आसोप, मेड़ता, रेण, कुचेरा, रोल, तरनाऊ, डेह, सोमना, बोरुंदा, मेड़ता रोड, पाली आदि गांवों से लोग मूंडवा सेमिनार में प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे।