दीपावली पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे और पैट्रोलिंग की जाएगी, फायर ब्रिगेड व विद्युत व्यवस्था रहेगी चुस्त-दुरुस्त,
दीपावली महोत्सव के सफल आयोजन हेतु उपखण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन, एसडीएम ने दिए सभी विभागों को निर्देश
लाडनूं (kalamkala.in)। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने आमजन से अपील की है कि दीपावली के पर्व को सभी आपसी भाईचारे, स्वच्छता और सुरक्षा के साथ मनाएं। कोई अवैध पटाखों का प्रयोग न करें और निर्धारित समयावधि में ही आतिशबाजी करें। वे यहां पंचायत समिति परिसर स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने दीपावली महोत्सव- 2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिए। बैठक में कानून-व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन, यातायात व्यवस्था, आतिशबाजी की बिक्री एवं उपयोग, बाजारों की भीड़-भाड़ नियंत्रण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
ये सब दिए गए आवश्यक निर्देश
उपखण्ड अधिकारी वर्मा ने बैठक के दौरान पुलिस विभाग को संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने व पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। यातायात पुलिस को बाजार क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुधारने एवं नो-पार्किंग ज़ोन चिह्नित करने के निर्देश दिए तथा अवैध पटाखा विक्रय पर रोक लगाने हेतु बिना लाइसेंस पटाखा विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने नगर पालिका व ग्राम पंचायतों को सभी बाजार क्षेत्रों एवं प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइटों, कचरा प्रबंधन और सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति सुधारने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा फायर ब्रिगेड गाड़ी व आवश्यक उपकरण तैयार रखने और संवेदनशील क्षेत्रों में फायर टेंडर की तैनाती करने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि वे नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखें एवं आवश्यकतानुसार बैकअप व्यवस्था रखें। स्वास्थ्य सेंवाओ हेतु पीएमओ व बीसीएमओ को आवश्यक दवाओं, एम्बुलेंस एवं चिकित्स्कों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये गए। बैठक में तहसीलदार अनिरुद्ध देव पाण्डेय, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, नगरपालिका के अधिकारी, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।






