स्वास्थ्य केन्द्रों के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 4 चिकित्सक व कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस,
एसडीएम ने सफाई व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, उपस्थिति की पाबंदी आदि के निर्देश दिए
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। उपखण्ड अधिकारी सुप्रिया कालेर ने ग्राम भरनावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व मणूं ग्राम ए सब सेंटर का औचक निरीक्षण बुधवार 14 फरवरी को किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सीएचसी भरनावां मे उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर और दवा स्टॉक चैक किए। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में 4 चिकित्सक व कार्मिक अनुपस्थित मिले, जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई तथा कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
उपखण्ड अधिकारी सुप्रिया ने लेबर रूम, मेडिकल स्टोर आदि का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई दवा सीएचसी पर उपलब्ध नहीं है, तो उसे जिला मुख्यालय से मंगवा लिया जाए। जितने भी मरीज सीएचसी पर इलाज कराने आ रहे हैं, यदि उनका आयुष्मान कार्ड बना है, तो उनका इलाज उसी कैटेगरी में किया जाए। लेबर रूम व अन्य कक्ष में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए निर्देश दिए तथा चिकित्सा प्रभारी को भविष्य में कर्मचारियों की अनुपस्थिति नहीं रहे ,इसके लिए निर्देशित किया।