पदमपुरा में श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन 16 अप्रेल से, प्रभातफेरी, सत्संग व मंगल कलश के साथ होगा शुभारंभ
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती ग्राम पदमपुरा (आसोटा) में आगामी 16 अप्रेल मंगलवार से श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का शुभारम्भ किया जाएगा। पंचायत समिति सदस्य खींवाराम घींटाला परिवार की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में भागवत कथा का वाचन श्री हरिशरण महाराज वृंदावन करेंगे। इस अवसर पर 16 अप्रेल को सुबह 8.15 बजे ठाकुर जी मंदिर से मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो घींटाला सदन पहुंच कर सम्पन्न होगी। 16 अप्रेल मंगलवार से ही भागवत ज्ञानयज्ञ के दौरान प्रतिदिन प्रातः 4.15 बजे से 6.15 बजे तक प्रभातफेरी व सत्संग का आयोजन होगा। कथावाचन का समय प्रतिदिन सुबह 11.15 बजे से सायं 4.15 बजे तक रहेगा। हवन एवं पूर्णाहुति 22 अप्रेल सोमवार को सायं 7.15 बजे किया जाएगा। इसी दिन रात्रि 9.15 बजे से जागरण का आयोजन होगा और 23 अप्रेल मंगलवार को सुबह 10.15 बजे प्रसादी व अजुंणा का कार्यक्रम रहेगा। विभिन्न गांवों से कथा श्रवण के लिए आने वाले श्रद्धालु महिला-पुरुषों के लिए आवागमन हेतु बसों की व्यवस्था की जा रही है। सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। भागवत कथा आयोजन के लिए घींटाला परिवार के खींवाराम, मदनलाल, जगन्नाथ, हरफूल आदि सहित सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं।