Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

समाज सुधार की पहल- तिलक-दस्तूर के सवा लाख रूपये ठुकराए, मात्र एक रूपया और नारियल लिए

समाज सुधार की पहल-

तिलक-दस्तूर के सवा लाख रूपये ठुकराए, मात्र एक रूपया और नारियल लिए

लाडनूं। नगर के प्रमुख समाज सेवी नरपतसिंह गौड़ के पुत्र क्रान्तिवीर सिंह गौड़ के शुभविवाह पर तिलक-दस्तूर के रूप में भेंट किये जा रहे सवा लाख रूपये न लेकर शगुन के तोर पर मात्र एक रूपया और नारियल ग्रहण कर समाज के सामने आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया।
बी.टेक. ऑनर्स करके जोब में लगे हुए क्रान्तिवीर सिंह के विवाह पर तिलक दस्तूर की रश्म पर जयपुर निवासी अशोकसिंह शेखावत की पुत्री सोनिया कंवर के मामोसा ग्राम विकास अधिकारी एवं पदेन अधिशाषी अधिकारी देवीसिंह मेड़तिया सवा लाख रूपये भेंट करने लगे तो वर के पिता नरपतसिंह गौड़ ने हाथ जोड़कर तिलक दस्तूर में सवा लाख रूपये, बड़ी व छोटी जुंवारी और जान जुंवारी लेने से साफ इन्कार कर दिया। शगुन के रूप में वर ने मात्र एक रूपया और नारियल लेकर रस्म निभाई। नरपतसिंह गौड़ ने बताया कि जब उनके खुद के विवाह पर भी टीका में रूपये व जान-जुंवारी नहीं ली गई थी तो अब अपने पुत्र के विवाह पर भी नहीं लिया।
पूर्व विधायक मनोहर सिंह, इन्फोर्मेशन कमिश्नर लक्ष्मणसिंह राठौड़, परिवहन विभाग के ज्वाईंट कमिश्नर डाॅ. नानूराम चोयल, श्री राजपूत सभा जयपुर महानगर के अध्यक्ष गणपत सिंह भवादिया,  महामंत्री एवं  अंतरराष्ट्रीय साईकिलिस्ट फतेह सिंह गौड़, ‌ कार्यकारिणी सदस्य एवं फॉरेस्ट ऑफिसर दिलीप सिंह गौड़,बुनकर संघ के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सिंह तंवर, एसडीएम अनिल कुमार गढवाल, तहसीलदार डाॅ. सुरेन्द्र भास्कर, डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. राजेंद्रसिंह शेखावत, डीएसपी राजेश ढाका, सी.आई. सुरेन्द्रसिंह राव, सेवानिवृत डायरेक्टर सीड्स नारायणसिंह जेसलान, कुंवर करणीसिंह लाडनूं, सुमन जाखली, गाँधी दर्शन सामिति की सुमित्रा आर्य ने भी समाज सुधर के कदम की सराहना ही है. अन्य वरिष्ठ जनों ने विवाह आयोजन में शामिल होकर वर पक्ष की इस पहल की  प्रशंसा की तथा लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी फोन पर बधाई दी है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy