लाडनूं में रबी की फसल की कटाई प्रयोग का कार्य प्रगति पर
लाडनूं। तहसील के राजस्व विभाग द्वारा क्षेत्र में रबी की फसल की कटाई प्रयोग का कार्य प्रगति पर है। भूअभिलेख निरीक्षक क्षेत्र भरनावा में ग्राम तिपनी व लुकास में गेहूं, रायडा व इसबगोल के दो दो प्रयोग, भूअभिलेख निरीक्षक क्षेत्र कसुंबी अलीपुर में ग्राम खानपुर में गेहूं व रायडा के दो-दो प्रयोग व ग्राम मालासी में इसबगोल के दो प्रयोग, भूअभिलेख निरीक्षक क्षेत्र रताऊ द्वारा ग्राम चंद्राई में गेहूं, रायडा व इसबगोल के दो-दो प्रयोग, ग्राम सींवा में गेहूं, रायडा व इसबगोल के दो-दो प्रयोग तथा भूअभिलेख निरीक्षक क्षेत्र सारड़ी द्वारा ग्राम सांवराद में गेहूं, रायडा व इसबगोल के दो-दो प्रयोग तथा ग्राम घिरड़ोदा मीठा में गेहूं व रायडा के दो-दो प्रयोग व ग्राम घिरड़ोदा खारा में इसबगोल के दो प्रयोग संपादित किये जायेंगे। संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक और पटवारी द्वारा मौके पर जाकर किसानों की उपस्थिति में फसल का मौका मुआयना कर लिया गया है और प्रयोग के लिए आरक्षित फसल को सुरक्षित रखने के लिए किसानों को सूचित भी कर दिया है। फसल कटाई की महत्ता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया गया है।