सोनम पाटनी कर रही है राजस्थानी फिल्म मुकलावो में अभिनय
सोनम पाटनी कर रही है राजस्थानी फिल्म मुकलावो में अभिनय
लाडनूं। क्षेत्र की जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री सोनम पाटनी लाडनूं अब नई राजस्थानी फिल्म ‘मुकलावो’ में अभिनय कर रही है। यह फिल्म बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों पर चोट करती व लड़कियों के लिए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालती है। राजस्थानी फिल्म ‘मुकलावो’ के फिल्म निर्देशक नीरज खंडेलवाल हैं तथा सह निर्देशक हर्षित माथुर हैं। फिल्म की कहानी तथा स्क्रिप्ट के लेखक हनुमान सिंह हैं। फिल्म ‘मुकलावो’ की शूटिंग नागौर जिले के कुचामन के आसपास के क्षेत्र में चल रही है। इस फिल्म में सोनम पाटनी के अलावा अन्य कलाकारों में संतोष सैनी, राजन पुरी, अल्ताफ खान, गोविदं सिंह राजपूत, समीर बेनीवाल, पिंटू राणावत, आयुषी, सुष्मिता, सनाया आदि भी अभिनय रहे हैं। अनेक राजस्थानी व हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी सोनम पाटनी को हाल ही में राजस्थान सीने अवार्ड्स में श्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब भी मिला है।