सुजला बना लाडनूं तहसील का दूसरा चिरंजीवी गांव
लाडनूं। क्षेत्र की ग्राम पंचायत आसोटा के ग्राम सुजला को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत नामांकन कर इस योजना से जुड़ने के लिए उसे उपखंड क्षेत्र का दूसरा चिरंजीवी ग्राम घोषित किया गया। सरपंच हरदयाल रुलानिया द्वारा ग्राम के वंचित रहे 8 परिवारों को प्रेरित कर चिरंजीवी योजना में पंजीकृत किया गया, जिसमें से 6 परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पंजीकृत राशि का भुगतान भामाशाह के रूप में स्वयं सरपंच द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढ़वाल तथा तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर ने ग्राम पंचायत आसोटा के सरपंच हरदयाल रुलानिया एवं ग्राम विकास अधिकारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व मंगलपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम नाटास को पूर्ण चिरंजीवी गांव घोषित किया गया था।