ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार करने पर दिया सरपंचों एवं वीडिओ को प्रशिक्षण
लाडनूं में तीन दिवसीय सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दिन
लाडनूं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुनरुत्थान राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों के तीन दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण के तहत यहां पंचायत समिति सभागार में गुरूवार को दूसरे दिन ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण (जीपीडीपी)ः 2023-2024 के सम्बंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में विकास अधिकारी भंवराराम कालवी ने स्वस्थ गांव बनाने हेतु किये जाने वाले प्रमुख उपाय, बाल हितैषी गांव, पर्याप्त जल संसाधन युक्त गांव बनाने हेतु किये जाने वाले प्रमुख उपाय आदि के बारे में जानकारी दी। कनिष्ठ अभियंता रामदयाल शर्मा ने ‘ग्राम पंचायत विकास योजना’ (जीपीडीपी) वषर्ः 2023-24 के तहत निर्माण के स्म्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम सभा से पूर्व महिला बाल सभा एवं बाल सभा के आयोजन की जानकारी भी दी गई, जिसमें पंाच विभागों की आवश्यक उपस्थिति के बारे में बताया। इस प्लान में नौ थीमों के समावेश की जानकारी भी दी गई सहायक विकास अधिकारी रामनिवास रलिया ने ढांचागत आत्मनिर्भर पंचायत हेतु समुदाय व सरकार स्तर पर उपायों पर समझ स्थापित करने की जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी मोहनराम नेहरा ने कार्यक्रम में 73वें संविधान संशोधन 1992 एवं 11वीं अनुसूची में 29 विषयों की जानकारी दी। इस अवसर पर राज्य सरकार की 4 वर्षो की उपलब्धियों के सम्बंध में छपे हुए पेम्पलेट एवं पुस्तकें सभी उपस्थित सरपंचों एव ग्राम विकास अधिकारियों को वितरित किए गए।
