*सदैव सकारात्मक सोच के साथ अच्छाई का प्रेरक रहेगा टैगोर संस्थान- गुलाब सिंह*
*शिक्षक दिवस पर टैगोर निम्बी जोधां में सेवानिवृत शिक्षकों का किया सम्मान*
oo
लाडनूं (kalamkala.in)। टैगोर शिक्षण संस्थान निंबी जोधा में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व विद्वान व्यक्तित्व के धनी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर निंबी जोधा निवासी सेवानिवृत्ति गुरु हरि सिंह कोयल, हरिनारायण खीचड़, सिराजुद्दीन छींपा व गोपाल सिंह सिंधू को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कर टैगोर शिक्षण संस्थान की तरफ से उनकी विशेष शैक्षिक सेवाओं के लिए माल्यार्पण, साफा बंधन व मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में बोर्ड कक्षाओं में अगस्त माह में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया और टैगोर संस्थान के तमाम शिक्षकों का पुष्पमालाओं से अभिनंदन कर उनकी कर्तव्य परायणता के लिए सम्मानित किया गया।
अंधेरे से उजाले की ओर ले जाता है गुरु
शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर हरि सिंह कोयल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरु सदैव अंधेरे से उजाले की ओर ले जाता है। हरिनारायण खीचड़ ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। गोपाल सिंह सिंधु ने विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के प्रति आगाह करते हुए सदैव चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए जागृत किया।सिराजुद्दीन ने सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संस्था निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि टैगोर संस्थान सदैव सकारात्मक सोच के साथ तमाम विद्यार्थियों को अपने जीवन में अच्छाई और सच्चाई की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।