लुकास की गौशाला में छाया व चारा की कमी को लिया गंभीरता से, उच्चाधिकारियों को किया सूचित,
तहसीलदार गौरव पूनिया ने क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण किया
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसीलदार गौरव पूनिया ने क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायतों सुनारी, चुण्डासरिया, ओडींट और लुकास का दौरा कर वहां की गौशालाओं का जायजा लिया। तहसीलदार पूनिया ने इन गौशालाओं में चारा, पानी, छाया, बिजली व गौवंश के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम लुकास की श्री कृष्ण गोपाल गौसेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला में गौवंश की संख्या के अनुपात में छाया व चारा की कमी महसूस होने पर इस स्थिति के बारे में तहसीलदार पूनिया द्वारा उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने भामाशाहों से भी चारा, पानी, छाया की व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए अपील की। अन्य सभी जगह की गौशालाओं में गौवंश के लिए सारु व्यवस्थाएं माक़ूल पाई गई।