ग्रीष्म आपातकाल में बिजली, पानी, चिकित्सा की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाएं- शर्मा,
संभागीय आयुक्त ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
लाडनूं (kalamkala.in)। संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें जिले की बिजली, पानी, चिकित्सा आदि समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा के साथ ही संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को ग्रीष्म आपातकाल के मद्देनजर जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हीट वेव एवं मौसमी बीमारियों को लेकर संभागीय आयुक्त ने जिले के समस्त चिकित्सालयों में मरीजों के लिए दवाईयां की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं चिकित्सालयों में मरीजों एवं परिजनों के बैठने के छाया एवं पीने की लिए ठण्डे पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में स्थित समस्त चिकित्सालयों का निरीक्षण कर चिकित्सालयों में आवश्यक उपकरणों एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग को गौशालाओं में गायों के लिए दवाइयां एवं पीने के पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। पशुओं के लिए बनी खेलियों को भरवाने तथा और अधिक खेलियां बनाने के निर्देश दिए गए।
अधिकारी नियमित भ्रमण कर फीडबैक लें
बैठक में विद्युत विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जिले में नियमित रूप से भ्रमण करके विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति के संबंध में फीडबेक प्राप्त करें तथा प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक के दौरान जिला कलक्टर बाल मुकुन्द असावा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्योराम वर्मा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.के. चारण, प्रोजेक्ट भरत मीणा, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता मूलचंद वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेन्द्र एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इनका किया निरीक्षण
समीक्षा बैठक के उपरांत संभागीय आयुक्त द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित श्री गोपाल गौशाला डीडवाना पहुंच कर गौशाला में छाया एवं पानी की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में सभी व्यवस्थाएं समुचित पाई गई। उन्होंने जलदाय विभाग के पम्प हाउस का भी निरीक्षण किया गया।