जनहितकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जाए- पीपावत,
भाजपा लोकसभा प्रवास योजना की बैठक आयोजित
लाडनूं। भारतीय जनता पार्टी के अन्तर्गत गठित लोकसभा प्रवास योजना की बैठक यहां रामआनन्द गौशाला के सभागार में की गई। विधानसभा संयोजक उमेश पीपावत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लोकसभा प्रवास योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र स्तर पर गठित की गई विभिन्न टीमों का भौतिक सत्यापन लोकसभा सह संयोजक रामगोपाल गहलोत ने किया। इस अवसर पर पीपावत ने सभी टीमों के संयोजकों, सह संयोजकों व सदस्यों को प्रधानमंत्री द्वारा संचालित केन्द्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के सम्बंध में जानकारी देते हुए क्षेत्र के गांव-गांव और शहर में प्रत्येक वार्ड में उन योजनाओं का लाभ आम जरूरतमंद तक पहुंचाए जाने मे ंसहयोग करने एवं इन योजना के लाभन्वितों की समस्याओं की जानकारी लेकर उनके समाधान की दिशा में कार्य करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने गठित की गई टीमों के लिए करणीय व अकरणीय कार्यों की जानकारी दी और उनसे भाजपा को पहुंचने वाले लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इन टीमों का महत्व आने वाले दिनों में बढने वाला है और सीधा पार्टी के केन्द्रीय संगठन द्वारा इन्हें मोनिटरिंग किया जाएगा। रामगोपाल गहलोत ने विभिन्न 12 प्रमुख योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा येाजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, मातृवंदना योजना आदि के बारे में जानकारी दी। बैइक का प्रारम्भ दीप-प्रज्ज्वलन व वंदे मातदम से किया गया तथा अंत में नावां विधायक रह चुके भाजपा के भीष्म पितामह हरीश कुमावत को दो मिनट का मोन रखा जाकर श्रद्धांजलि अप्रित की गई। राष्ट्रगान के साथ बैइक सम्पन्न हुई। बैठक में नाथूराम कालेरा, जगदीश प्रसाद पारीक, सुमित्रा आर्य, रेणु कोचर, मधु भंसाली, सुरेश खीची, विष्णु भोजक, हरजी सैनिक, मुरली मनोहर जांगिड़, ओमसिंह मोहिल, चन्दन मेघवाल, रामेश्वर मेघवाल, नरेन्द्र सिंह कणवाई, राजेश कोठारी, अनिल जैन, अनिल अग्रवाल, देवाराम पटेल, अंजना शर्मा आदि उपस्थित रहे।