वकील सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर सुंदर कांड का पाठ व ज्ञापन
लाडनूं। स्थानीय बार संघ के तत्वावधान में पिछले कुछ दिनों से वकीलों द्वारा चलाए जा रहे एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को कोर्ट परिसर में सुंदर कांड का पाठ किया गया। इसके बाद सभी वकीलों ने विधायक मुकेश भाकर को ज्ञापन देकर अपनी मांग प्रस्तुत की। बार संघ के अध्यक्ष जयश्री डूकिया व सचिव दिनेश पटेल के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य सरकार ने अपनी बजट घोषणा के बावजूद अभी तक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया है, जबकि प्रदेश भर में वकीलों के साथ मारपीट, अभद्रता, जानलेवा हमले व हतया तक की जा रही है। इससे समूचे अधिवक्ता समाज में रोष व्याप्त है। अधिवक्ता अपने प्रकरण की पैरवी निर्भीकता से कर सके, इसके लिए यह कानून लागू किया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर जयश्री डूकिया व दिनेश पटेल के साथ मुन्नालाल टाक, भोजराज नायक, ईश्वर मेघवाल, इन्द्रचंद घोटिया, नरेन्द्र भोजक आदि उपस्थित रहे।