बंद रास्तों के प्रकरणों का निस्तारण कर उन्हें खुलवाया जावे, पुराने लम्बित मामलों की सुनवाई जल्दी-जल्दी कर निपटाएं
जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों व नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा की अध्यक्षता में जिले भर के राजस्व अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक राजस्व सम्बंधी विभिन्न बिन्दुओं पर आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए
रास्ते संबंधी परिवादों बाबत् प्रति कार्यालय रजिस्टर संधारण किया जाकर रास्ता खोलने की कार्यवाही के निर्देश दिए गये। राजस्व न्यायालयों में 5 वर्ष से अधिक व 10 वर्ष से अधिक के प्रकरणों में स्वयं आदेशिका लिखने एवं साप्ताहिक सुनवाई करने के निर्देश प्रदान किये गये।
राजकीय जमीनों पर नगर पालिकाएं बोर्ड लगाएं व कब्जे में रखें
नगरपरिषद व नगरपालिकाओं को हस्तानांतरित भूमियों का सर्वे तथा भूमियों को राजकीय तहबील में लेने व बोर्ड लगाने तथा कॉलोनी विकसित करने हेतु प्लान तैयार कर निलामी की कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। राजस्थान संपर्क पोर्टल के प्रकरणों को नियत समय सीमा में निस्तारित करने व कम से कम 10 प्रतिशत परिवादियों से स्वयं वार्ता करके की गई कार्यवाही बाबत् जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया।