छात्राओं ने सहयोग कर दूर की विद्यालय की अन्य छात्राओं की समस्याएं शौचालय बनवाए और इन्वर्टर की बैटरियां भेंट की
छात्राओं ने सहयोग कर दूर की विद्यालय की अन्य छात्राओं की समस्याएं शौचालय बनवाए और इन्वर्टर की बैटरियां भेंट की
लाडनूं। अनेक भामाशाहों द्वारा विद्यालयों में विकास कार्य करवाए जाते रहें हैं, लेकिन यहां कतिपय छात्राओं ने पढाई के दौरान जो परेशानी भोगी, उसे दूर करने की ठानी और अपने कलेक्शन से विकास कार्य करवा कर यहां पढ रही अन्य सभी छात्राओं की परेशानियों हल करने में कदम आगे बढाया है। स्थानीय केशरदेवी सेठी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व छात्राओं द्वारा विकास कार्य सम्पन्न करवाए जा रहे हैं। इस विद्यालय की 1984 बैच की पूर्व छात्राओं ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की टॉयलेट की समस्या को ध्यान में रखते हुए निराकरण के लिए पहल की है। प्रधानाचार्य ओम शंकर गर्वा ने बताया कि पूर्व छात्राओं ने विद्यालय में आकर भ्रमण किया और विद्यालय की दूसरी बिल्डिंग में बालिकाओं की शौचालय की समस्याओं को देखा। उन्होंने 51 हजार 100 रुपए एकत्रित करके शौचालय को तैयार करवाया। इसके अलावा दो इन्वर्टरों की बैटरीज भी विद्यालय को भेंट की। इन छात्राओं में संजू चौरड़िया सेठिया व बबिता अग्रवाल ने 10-10 हजार रुपए, संजू बैद व सुमन मनोट ने 5100-5100 रुपए का व प्रमिला, विनीता, संगीता गंगवाल, संगीता, ममता, रूबी, विद्योत्तमा, शांति, संगीता धानुका, माणक, बबिता जम्मर, शशि मालपानी इंदौर ने 2100-2100 रुपए प्रदान करके कुल 51 हजार 100 रुपए का सहयोग विद्यालय के लिए किया। इस सहयोग के लिए प्रधानाचार्य, एसडीएमसी सदस्यों व स्टाफ ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।