शादी के 36 दिनों बाद ही विवाहिता अपने सोशल मीडिया प्रेमी के साथ भागी,
राजलदेसर की है युवती, रतनादेसर का युवक, 2018 से था सम्पर्क
चूरू। शादी के मात्र 36 दिनोें के बाद ही एक विवाहिता घर से भाग कर प्रेमी के साथ पहुंच गई। इसके बाद उस विवाहिता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर परिजनों से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। परिजनों द्वारा उस विवाहिता के भाग जाने के सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और उसन पर धमकी देने का आरोप भी विवाहिता लगा रही है। यह महिला गुरुवार को दोपहर अपने प्रेमी को साथ लेकर एसपी ऑफिस पहुंची और वहां दोनों की सुरक्षा के लिए एसपी से गुहार लगाई।
राजलदेसर निवासी है सरोज
राजलदेसर निवासी सरोज (23) ने एसपी को बताया कि वह 2018 से ही रतनादेसर निवासी मुकेश (22) के साथ रिलेशनशिप में है। परिवार के लोगों ने 9 दिसंबर 2022 को उसकी शादी चूरू के एक युवक से कर दी। इसलिए वह (सरोज) 13 जनवरी को अपने प्रेमी मुकेश के साथ घर से निकलकर रतनगढ़ आ गई। जहां से दोनों भठिंडा और वहां से सीकर चले गए। उसने बताया कि मुकेश के साथ उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। सरोज के परिजनों द्वारा अब दोनों को धमकी दी जा रही है। इधर सरोज के परिजनों द्वारा इस सम्बंध में राजलदेसर पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है। सरोज ने बताया कि अब वह अपनी मर्जी से मुकेश के साथ रहना चाहती है। मुकेश सीकर में प्राइवेट जॉब करता है। सरोज ने ग्रेजुएशन की है और मुकेश मात्र 9वीं पास है।
