थानाधिकारी ने दी चेतावनी- नववर्ष पर शराब पीने और हुल्लड़ मचाने वाले सावधान
थानाधिकारी ने दी चेतावनी-
नववर्ष पर शराब पीने और हुल्लड़ मचाने वाले सावधान
लाडनूं। स्थानीय पुलिस थाने के सीआई सुरेन्द्र सिंह राव ने नव वर्ष पर शराब पीने और हो-हुल्लड़ मचाने वालों को चेतावनी जारी की है। सीआई ने ‘लाडनूं पुलिस चेतावनी’ लिखते हुए लोगों को चेताया है कि ‘नव वर्ष रात्रि में शराब पीकर आवारागर्दी करने, हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। घरों में रह कर शांतिपूर्वक मनाएं नववर्ष। लापरवाही से की गई गलती आपको सलाखों के पीछे डाल सकती है।’ इसलिए सभी पाठकों से निवेदन है कि कृपया इस चेतावनी को गंभीरता से लें और किसी भी सूरत रात्रि के समय इधर-उधर नहीं घूमें और अपने बच्चों को भी घरों से बाहर जाने की मनाही करें। कानून का पालन करना हम सबको दायित्व है। शहर में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहेए इसके लिए सभी अपना-अपना सहयोग करें और निर्देर्शों का पालन अवश्य करें। – सम्पादक कलम कला।