लाडनूं में अलग अलग 6 बस्तियों से निकला आरएसएस पथ संचलन
12 जनवरी को विराट हिन्दू शक्ति संगम पथ संचलन का होगा आयोजन
लाडनूं । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में 1 जनवरी रविवार को लाडनूँ की 6 बस्तियों में अलग अलग पथ संचलन निकला । नगर कार्यवाह संजय प्रजापत ने बताया कि बस्ती क्रमांक 1 श्रीराम बस्ती का पथ संचलन कनक श्याम विद्या मंदिर से प्रारम्भ हुआ जो चार भुजा भवन के पास समापन हुआ । बस्ती क्रमांक 2 विवेकानन्द बस्ती एवं बस्ती क्रमांक 3 शिवाजी बस्ती का पथ संचलन आदर्श विद्या मंदिर से प्रारम्भ हुआ जो विवेकानन्द संघ स्थान कालीजी का चौक समापन में हुआ । बस्ती क्रमांक 4 दयानन्द बस्ती व बस्ती क्रमांक 5 भारत माता बस्ती का पथ संचलन शीतला माता चौक से प्रारम्भ हुआ एवं बस्ती क्रमांक 6 प्रताप बस्ती का श्री देवनारायण कॉलोनी से प्रारम्भ होकर रावणा राजपूत समाज भवन के सामने सम्पन्न हुआ साथ ही 12 जनवरी पर आयोजित विशाल पथ संचलन को लेकर पूरे नगर में उत्साह का वातावरण है।
खंड संघचालक बजरंग लाल यादव ने बताया कि 12 जनवरी 2023 को पूरे लाडनूँ तहसील का भव्य पथ संचलन निकलेगा। इसको लेकर गांवों में डोर।टू डोर पंजीयन अभियान चल रहे है। इस दिन लाडनूँ में भव्य स्वरूप दिखाई देगा।