प्रेम में अधी होकर करवा डाली अपने ही पुत्र की निर्मम हत्या-
रेलवे पटरियों पर मिले 11 वर्षीय बालक के शव मामले में उसकी माता गिरफ्तार,
उसके प्रेमी के साथ हत्या में सहयोगी होने का है आरोप
लाडनूं। अपने ही पुत्र की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी के सहयोगी के रूप में मृत बच्चे की माता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र के गांव तीतरी निवासी पानां कंवर 34 वर्षीय के अवैध सम्बंधों के चलते हुए उसमें बाधा बने उसके 11 वर्षीय पुत्र नवदीप सिंह को इस महिला के प्रेमी सीताराम पुत्र मदनलाल मेघवाल निवासी छोटीखाटु ने मोबाईल दिलाने के बहाने से अपहरण करके ले जाकर मारने के बाद बडाबरा व छोटी खाटू के बीच रेलवे लाईनों पर शव डाल दिया था। पुलिस के अनुसार यह योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है, जिसमें बच्चे की माता पाना कंवर की सहयोगी की भूमिका रही है।
एक साल से चल रहा था दोनों का प्रेम का प्रसंग
गत 7 नवम्बर को मृतक की माता के प्रेमी ने उन दोनों के अवैघ सम्बंधों में बच्चे नवदीप को मारने की योजना उसकी माता और अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर बना ली थी। योजना के अनुसार छोटी खाटू से आए आरोपी सीताराम मेघवाल ने बच्चे को मोबाईल दिलाने का लालच देकर घर से उसका अपहरण किया और उसकी हत्या कर डाली। उसने बच्चे के शव को छोटी खाटू से बडाबरा रेल्वे लाईन के पास फेंक दिया। इस प्रकरण में मुख्य आरोपी सीताराम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका और अब उसकी सहयोगी आरोपी रही महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के बिच पिछले एक साल से अविअध सम्बन्ध चल रहे थे
योजनाबद्ध तरीके से की ह्त्या
इस सम्बंध में 8 नवम्बर को चांदसिंह पुत्र कानसिंहं जाति रावणा राजपूत उम्र 40 निवासी तितरी ने राजकीय चिकितसालय खाटुबडी में अपनी लिखित रिपोर्ट देकर बताया था कि 7 नवम्बर को उसके भाई राजुसिंह का पुत्र नवदीपसिह उम्र 11 साल को सीताराम पुत्र मदनलाल मेघवाल निवासी छोटीखाटु ने अनैतिक बात को लेकर घर से अपहरण करके ले गया, जिसकी लाश छोटीखाटु से बाडबरा रेल्वे लाईन पर मिली है। उन्होंने शंका जताई कि सीताराम ने ही नवदीप का मर्डर किया है, जिस पर मुकमा नं. 324/2022 अन्तर्गत धारा 364, 302, 201 भादस में दर्ज कर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह राव ने अनुसंधान प्रारम्भ किया। अनुसंधान में सामने आया है कि आरोपी सीताराम व मृतक बालक नवदीप की मां के पिछले 1 साल से जान-पहचान होकर अवैध सम्बन्ध स्थापित हो गये थे। इन अवैध सम्बन्धों में मृतक बालक नवदीपसिंह बाधा बन रहा था, जिसको रास्ते से हटाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से उसके घर से मोबाईल दिलाने का लालच देकर अपहरण कर छोटी खाटु रेल्वे ट्रेक पर ले जाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक नवदीपसिंह का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। घटनास्थल का नक्शा बनाया जाकर वांछित आरोपी सीताराम को गिरफ्तार किया गया और अब हत्या में सहयोगी रही आरोपी की प्रेमिका व मृतक नवदीपसिंह की माता को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें अदालत ने जेल भिजवा दिया। इस मामले में टीम में थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह के साथ सिपाही गोपालराम व महिला सिपाही राजकौर भी साथ रही।
