माली-सैनी समाज का छठा विशाल सामुहिक विवाह सम्मेलन 14 फरवरी को,
तैयारियों व प्रचार अभियान के तहत परबतसर में की समाज की बैठक
मेड़ता सिटी। माली-सैनी समाज मेड़ता सिटी द्वारा 6छठा विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 14 फरवरी 2024 को मेड़ता सिटी में किया जाएगा। समाज की विवाह समिति के सदस्यों द्वारा इस विाह सम्मेलन के लिए जोर-जोर से तैयारियां की जा रही है। सम्मेलन का प्रचार-प्रसार भी जारी है। अपने इसी अभियान के तहत सामूहिक विवाह समिति मेड़ता सिटी के सदस्य परबतसर स्थित माली सैनी छात्रावास भी पहुंचे। वहां परबतसर के माली सैनी समाज बंधुओ को बुलाया गया और वहां सामूहिक विवाह सम्मेलन के बैनर का लोकार्पण करते हुए बैठक में समागत परबतसर के सभी माली समाज के बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेड़ता सिटी आकर विवाह सम्मेलन में शामिल होने एवं उसमें सहयोग प्रदान करके सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय पुष्कर माली-सैनी समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश सांखला, पार्षद लोकेश मालाकार, पार्षद मुकेश तुनवाल, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सुनील गहलोत, रमेश चंद्र टाक, नेमीचंद दगदी, नौरत सांखला, नटवरलाल दगदी, लालचंद दगदी, मलाराम गहलोत, महेश चंद सैनी, सूरजमल बाबू आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।