राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राजकीय चिकित्सालय जसवंतगढ़ का दिल्ली से आई टीम ने किया मूल्यांकन
लाडनूं। दिल्ली से आई टीम ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राजकीय चिकित्सालय जसवंतगढ़ का मूल्यांकन किया। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम की दिल्ली से केंद्रीय टीम में डॉ. सुनीता मेहता और डॉ. भारती वेंकटेश द्वारा दो दिवसीय मूल्यांकन कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक स्वास्थ्य इंडिकेटर को ध्यान में रखते हुए बारीकी से स्वास्थ्य के विभिन्न विभागों में यथा प्रसव कक्ष, ओपीडी, आईपीडी, जनरल व महिला वार्ड, लेबोरेट्री, टीकाकरण कक्ष, मौसमी बीमारियों के कार्यक्रम, साफ-सफाई एवं स्वच्छता संबंधी विभिन्न प्रकार के रिकॉर्ड संधारण को बारीकी से जांच किया गया तथा सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों से चेक लिस्ट के अनुसार आवश्यक जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट तैयार की गई, जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मूल्यांकन कार्यक्रम अधिकारी के समक्ष पेश की जाएगी। इस मूल्यांकन के पश्चात समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।जांच के दौरान टीम को संतोषजनक स्थिति मिली। टीम द्वारा समस्त कार्मिकों को लगन एवं मेहनत से कार्य करने पर धन्यवाद दिया गया और संस्थान में पाई गई छोटी-छोटी कमियों को दूर करने पर चर्चा की गई तथा आगामी भविष्य में नियमित रूप से यथास्थिति बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मूलचंद चौधरी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न स्वास्थ्य मापदंडों के तहत ‘राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मूल्यांकन’ किया जाता हैं, ताकि प्रत्येक आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके। इसी क्रम में जिले में राष्ट्रीय गुणवता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतगढ़ का राज्य सरकार द्वारा संचालित कायाकल्प कार्यक्रम में बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ था। डॉ. चौधरी ने बताया कि नागौर जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतगढ़ पहला चिकित्सा संस्थान है, जहां राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन कार्यक्रम के तहत केंद्रीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।
ये सब रहे उपस्थित
कार्यक्रम के मूल्यांकन के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा, अति. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मूलचंद चौतधरी, विजय कुमार शर्मा प्रिंसिपल एएनएम ट्रेनिंग सेंटर नागौर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. श्याम रांकावत, डॉ. प्रेक्षा रांकावत, डॉ. प्रियंका, एपियोडेमोलोजिस्ट शाकिर खान, सुनील भार्गव, अमित सांखला, बीपीएम रामकुंवार बिडियासर, रुपाराम टाक, सूर्यप्रकाश जांगिड़, गोपाल राम चिंडालिया, निधि पाणिकर लेखाकार, नर्सिंग ऑफिसर मुकेश जांगिड़, संदीप मारोठिया, सरोज, रामप्रताप, मुन्नी बिरडा़, जयप्रकाश, बसु कंवर, संतोष देवी, प्रीति दाधीच, माया कुमारी, सुनीता स्वामी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल जाट, बिरजू सांखला, सुरेंद्र ज्याणी, नफीस अहमद, सद्दाम सैयद,लेब टेक्नीशियन राहुल यादव, नीतू स्वामी, मांगीलाल, महेश कुमार, जगदीश, कलावती जांगिड़, बसंती, गणेशी प्रजापत, अनिता शर्मा, कमला शर्मा, नीलम सहित समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।