गर्मी की छुट्टियों में सरकारी स्कूलों के कमजोर विद्यार्थियों के लिए ब्रिज कोर्स,
कुल 300 सरकारी स्कूलों के 7800 विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा,
सुप्रीम फांउण्डेशन जसवंतगढ़ ने की ब्रिज कोर्स की शुरुआत
लाडनूं। लाडनूं तहसील के कुल 172 सरकारी स्कूलों में से 80 स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों में 3 मई से शुरू करके 15 जून तक ब्रिज कोर्स संचालित किया जाएगा। इसमें कक्षा 1 से 5 तक के कुल 2397 कमजोर विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक विभिन्न विषयाध्यापकों के माध्यम से शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है। समन्वयक रमेश शर्मा ने बताया विद्यार्थियों में शारीरिक व मानसिक बौद्धिक विकास के लिए शनिवारीय कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को नृत्यों, संगीत, खेलों के माध्यम प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। यह पहल सुप्रीम फांउण्डेशन जसवंतगढ़ के मुख्य ट्रस्टी बजरंगलाल तापड़िया परिवार द्वारा की गई है, जो विद्यार्थियों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग होगा। मुख्य समन्वयक श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि सुप्रीम फांउण्डेशन ने लाडनूं तहसील के अलावा बीकानेर, अजमेर व झुंझुनंू संभाग में संस्कृत शिक्षा तथा सुजानगढ़ तहसील में सामान्य शिक्षा के सभी सरकारी स्कूलों में ब्रिज कोर्स संचालित किया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि सुप्रीम फांउण्डेशन द्वारा सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक के कमजोर विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं लगाई जा रही है। कुल 300 स्कूल में 7800 विद्यार्थियों ब्रिज कोर्स में सुबह 8 से 11 बजे तक अध्ययन करवाया जा रहा है।