कई महिनों की पैनल्टी वसूल रहा है जलदाय विभाग, जबकि बिल वितरित ही नहीं किए
कई महिनों की पैनल्टी वसूल रहा है जलदाय विभाग, जबकि बिल वितरित ही नहीं किए
लाडनूं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता को पत्र देकर विभाग द्वारा समय पर उपभोक्ताओं को बिल उपलब्ध नहीं करवाने की शिकायत की गई है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार खटेड़ ने अपने इस पत्र में लिखा है कि पीएचईडी विभाग द्वारा पेयजल कनेक्शन के बिल मार्च 2022 के बाद वितरित ही नहीं किये गए, जिससे अधिकांश लोग पेयजल के बिल नहीं भर पाए। अब मार्च महिने में जाकर अक्टूबर से फरवरी तक के बिल का वितरण किया गया है, जिसमें गत सात-सात माह का बकाया राशि शामिल की गई है, जबकि इस दौरान किसी भी उपभोक्ता को बिल प्राप्त ही नहीं हुआ। इस बिल में विभाग द्वारा बिल समय पर जमा नहीं हो पाने के कारण पैनल्टी राशि भी शामिल की गई है। इस प्रकरण में विभाग की लापरवाही और बिल वितरण करने वाला ठेकेदार दोषी हैं। इसलिए उपभोक्ताओं को बिल नहीं वितरित किया जाने की अवधि की पैनल्टी राशि की छूट दी जानी चाहिए। तभी सभी उपभोक्ता तय समय सीमा में बिलों का भुगतान जमा करवा सकेंगे।