लाडनूं। विवाहिता यवुती के अपने ननिहाल में हुई संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया है। थाना क्षेत्र के कासण में रहने वाली यह विवाहिता गायत्री देवी (23) अपने ननिहाल ग्राम चन्द्राई में किसी शादी समारोह में सम्मिलित होने आई हुई थी। यहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ जाने से ननिहाल वाले उसे लेकर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की शादी तीन साल पहले ही हुई थी। उसका पति हरिराम बाहर नौकरी करता है। लाडनूं थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की। मृतका का पीहर गांव खरेजड़ा (सुजानगढ) सूचना देकर उन लोगों को अस्पताल बुलाया। हेड कांस्टेबल इकबाल खान ने बताया कि मृतका गायत्री देवी (23) साल पत्नी हरीराम जाट निवासी कासण के शव को यहां सरकारी अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया जाकर परिजनों की मौजूदगी में मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।