रैगर बस्ती में हुई दो लाख के आभूषणों की चोरी का 12 घंटों में खुलासा
पड़ौस में रहने वाला युवक ही निकला चोर, सभी आभूषण बरामद किए, अन्य चोरी भी कबूल की
लाडनूं। यहां हुई एक चोरी के प्रकरण में स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 12 घंटों के भीतर एक आरोपी को लाडनूं से ही गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी का लगभग दो लाख रूपये के आभूषण सहित शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया है। आरोपी द्वारा 17 नवम्बर को रात्रि के समय घर का ताला तोड़कर घर में घुस कर सोने-चांदी के लगभग दो लाख रूपए के आभूषणों की चोरी की थी। इसका प्रकरण संख्या 335/ 2022 अन्तर्गत धारा 457, 380 भादस में दर्ज किया जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर चोरी माल बरामद किया गया।
इस चोरी के सम्बंध में प्रार्थिया संतोष देवी पत्नी जगदीश मौर्य जाति रेगर उम्र 36 साल निवासी शीतला माता मन्दिर के पास लाडनूं ने लिखित रिपोर्ट दी कि दिनांक 17.11.2022 के रात्रि में मैं अपने पीहर ग्राम सानियां गई हुई थी मेरा बड़ा बेटा पंकज घर पर अकेला था। रात्रि में अज्ञात चोर ने मेरे घर में प्रवेश कर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर टुसी (सोने की), चांदी का कणनकती कन्दौरो, चांदी की पायजेब एक, सोने के एयरिंग व बिछुड़ी आदि सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर ले गया। इस रिपोर्ट को दर्ज किया जाकरहेड कांस्टेबल गजेन्द्रसिंह कै अनुसंधान कार्य सौंपा गया। इस सम्बंध में एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देशन में, एडिशनल एसपी विमलसिंह नेहरा तथा वृताधिकारी राजेश ढाका के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह पुलिस के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम द्वारा रात्रि में ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के जेवरात चुराने वाले आरोपी का पता कर कुछ ही घण्टों में गिरफ्तार कर चुराया गया सम्पूर्ण माल बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी अनिल पुत्र शिवलाल मौर्य उम्र 21 वर्ष जाति रेगर निवासी शीतला माता मंदिर के पास लाडनूं है। इस आरोपी से लाडनूं शहर में हुई अन्य चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी से उसके पड़ोस में हुई एक अन्य चोरी के प्रकरण का भी हुआ खुलासा है। अन्य प्रकरणों में पूछताछ जारी है। इस टीम में थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के साथ मुख्य आरक्षी गजेन्द्रसिंह, सिपाही सुरेन्द्रसिंह, कमलेश व सलीम शामिल थ।