लाडनूं में आज पांच घंटे रहेगी बिजली बंद
लाडनूं। यहां 132 केवी जीएसएस पर रेलवे नई बे का कार्य होने के कारण रविवार 20 नवम्बर को पांच घंटे तक बिजली बंद रहेगी। 132 केवी जीएसएस के सहायक अभियंता राकेश शर्मा ने बताया कि रविवार को 132 केवी जीएसएस पर पर रेलवे की नई बे का कार्ये किए जाने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपूर्ण 132 केवी जीएसएस से जुड़े सभी क्षेत्र लाडनंू शहर, सुनारी, ओडीन्ट, निम्बी, बाकलिया, जलदाय विभाग के फीडर की सम्पूर्ण विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।