उमराह करने जाने वालों का साफा व माला पहनाकर किया स्वागत, 15 नवम्बर को है जयपुर से फ्लाइट
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। शहर के पोकण्डी तालाब के पास के रहने वाले अमीरदीन खोखर (जापान) और उनकी पत्नी नेमत बानो उमराह हजयात्रा के लिए रवाना हुए। इसके पहले हाजी गुलाबखां खोखर व हाजन बदी बानो ने अपने निवास पर इस दंपत्ति को हजयात्रा के लिए बधाई दी। उन्हे घर पर दावत दी और पुष्पमाला, साफा पहनाकर व तोहफे प्रदान करके उनका स्वागत-सम्मान किया। उनसे अपील की कि वे हज के दौरान देश में अमन, तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगें।
इस्लाम के पांचस्तम्भों के शामिल
हाजी गुलाबखां ने कहा कि इस्लाम के 5 स्तंभों में हजयात्रा भी शामिल है। साधन-संपन्न व्यक्ति पर हजयात्रा का फर्ज है। जीवन में कम से कम एक बार यह यात्रा अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खुश नसीब है वे लोग जो इस बार हज पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हजयात्रा के दौरान हमारे मुल्क भारत में अमन और प्यार-मोहब्बत परवान चढ़े इसके लिए विशेष दुआ करनी चाहिए।
नियमों के बारे में बताया
हज के नियमों पर रोशनी डालते हुए हाजन बदी बानो ने पाबंदी के साथ एहतराम बांधने, मस्जिद-ए-नबवी में नमाज अदा करने, सफा मरवा और खाना-ए-काबा के तवाफ के दौरान किए जाने वाले नियमों जानकारी दी। इस मौके पर हाजी गुलाबखां खोखर, हाजन बदी बानो, उस्मान, अनवर, लाडमोहम्मद, अल्लाहबक्स, सिकन्दर बक्स, सलीमबक्स, पार्षद रुकसाना (तारा), मैना, जमीला बानो, आस्मीन बानो, अमीना बानो, शरीफन बानो, असरफ अली, अमन मौजूद रहे।
साफा व माला पहनाकर किया मौलाना का इस्तकबाल
शहर मौलाना नईम अख्तर साहब 15 नवम्बर को उमराह हज के लिए जा रहे है। उमराह हज के जाने से पूर्व संस्कार बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय में उनका माला व साफा पहनाकर इस्तकबाल किया गया। विद्यालय के निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा ने बताया कि हज इस्लामी तीर्थयात्रा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए यह पवित्र स्थान का सफर है। यहां विश्व के सभी देशों से मुस्लिम कौम के लोग पहुंचते हैं।
15 नवम्बर को हागी जयपुर से फ्लाइट
प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर ने बताया कि जयपुर से 15 नवम्बर को सऊदी अरब के लिए इनकी फ्लाइट होगी और 20 दिन की मक्का मदीना की इबादत और जियारतों के बाद वापस घर लौटेंगे। इस दौरान कार्यक्रम के दौरान अब्दुल रहमान देवड़ा, प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर, देवेन्द्र पाराशर, कमल राव, सिरदार खत्री, मुराद खान, रुस्तम खोखर, महेंद्र पंवार, मधुबाला पाराशर, आसिफ देवड़ा,भारती, सोयब खान आदि मौजूद रहे।