परबतसर, कुचामन, जयपुर, जोबनेर क्षेत्र में चोरी व लूटपाट करने वाली गैंग के तीन मुलजिमानों को किया गिरफतार,
परबतसर में ज्वैलर्स की दुकान के शटर व ताले तोड़ चुराए थे जेवरात
परबतसर (kalamkala.in)। सम्पति संबधी अपराधों की रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाही के तहत परबतसर पुलिस ने नकबजनी के मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। विगत 23 दिसम्बर को हनुमानप्रसाद सोनी पुत्र पूनमचन्द निवासी वीर मोहल्ला (मन्त्री मोहल्ला) परबतसर ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 22 दिसम्बर को परबतसर के रानी बाजार स्थित उसकी दुकान ऐश्वर्या ज्वैलर्स से रात्रि में संदिग्ध चोरों ने ताला व शटर तोड़ कर दुकान के काउंटर से रखे 300 ग्राम चांदी के जेवर व सोने के रेडिमेंट कंठे व कंठी और काउंटर पैच, तांबे की अंगुठिया व तांबे की पातड़ियां, चांदी के नाक व कान के 6 लौंग-पत्ते चोरी कर ले गये। एफआईआर दर्ज कर किए गए अनुसंधान में घटनास्थल के बीटीएस लिये जाकर सीडीआर विश्लेषण किया गया। घटना के सीसी टीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध मुलजिमानों की तलाश की गयी। इसी दौरान प्रकरण संख्या 417/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना कुचामन में गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों कुलदीप उर्फ दीपु, महेश महावर, ओमसिंह से पुछताछ की गई, जिन्होंने परबतसर में 23 दिसम्बर को रात्रि में ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोडकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया। इन तीनों मुलजिमानों को 4 जनवरी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। गिरफ्तार मुलजिमानों में कुलदीप उर्फ दीपू पुत्र गिरधारी सिंह राजपूत निवासी सातलपुर पुलिस थाना बानसुर जिला कोटपुतली-बहरोड़, महेश महावर उर्फ पप्पु महावर, पुत्र गंगासहाय महावर, जाति कौली निवासी रामलपुरा पुलिस थाना लालसोट जिला दौसा और ओमसिंह उर्फ ओपी पुत्र गणपत सिंह, जाति रावत राजपूत निवासी बाणिया माली पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली हैं। जांच-पूछताछ में पता चला कि इन मुलजिमानों द्वारा पिछले काफी समय से आस-पास के क्षेत्रों जोबनेर, कुचामन, जयपुर, परबतसर में चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया था। है। इनके पूर्व आपराधिक रिकार्ड के अनुसार कुलदीप उर्फ दीपू राजपूत के विरूद्ध पूर्व में विभिन्न थानों में अनेक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें मु.नं. 64/22 दिनांक 03.03.2022 धारा 376 (2) (एन) 376डी आईपीसी व 3 (1) (डब्लू). 3 (2) (वी) (वीए) एएसी/एसटी एक्ट थाना पनियाला सीएस न. 96/22 दिनांक 06.06.2022 है और मु.न.177/21 दिनांक 13.04.2021 धारा 399,402, आईपीसी पुलिस थाना मुण्डावर सीएस नं. 38/2022 दिनांक 22.02.2022 हो। तथामु.न.398/19 दिनांक 09.07.19 धारा 379, 411 आईपीसी थाना बानसूर सीएस न. 424/20 दिनांक 19.02.2020 शामिल हैं। पुलिस अब मुलजिमानों के अन्य साथियों के बारे में भी पता लगा रही है, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके। पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव (आई.पी.एस.) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर धर्मवीर सिंह जानू व वृताधिकारी मकराना भवानीसिंह शेखावत के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी नन्दलाल रिणवा ( नि.पु.) के नेतृत्व में यह कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में परबतसर के हेड कांस्टेबल भगवानसिंह व शिवलाल, सिपाही रामेश्वरलाल, नन्दराम भादु व सुखदेव शामिल रहे।