पेपर कटिंग से सजावट की सामग्री तैयार करने का प्रशिक्षण दिया
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न रंगीन पेपर्स के माध्यम से अलग-अलग सामग्री निर्मित किए जाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें विभिन्न पेपर्स की कटिंग करके सजावट की अनेक सामग्री का निर्माण किया गया। पेपर कटिंग का प्रशिक्षण पाली के मेवाराम व महेन्द्र ने प्रदान किया। विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग तथा कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने कहा कि ये सामग्री छात्राओं के रोजगार से संबंधित होने के कारण जीवनोपयोगी भी है। अंत में डॉ. अमिता जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यशाला में 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
