रोडू के शहीद मुकेश कुमार लखारा को श्रद्धांजलि अर्पित की , लोक सभा अध्यक्ष द्वारा भेजा गया शोक संदेश सौंपा
रोडू के शहीद मुकेश कुमार लखारा को श्रद्धांजलि अर्पित की ,
लोक सभा अध्यक्ष द्वारा भेजा गया शोक संदेश सौंपा
लाडनूं। तहसील के ग्राम रोडू के निवासी शहीद मुकेश कुमार लखारा के परिजनों को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के द्वारा भेजे गये शोक संदेश को कुं. करणी सिंह द्वारा परिजनों को सौंप कर संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शहीद मुकेश कुमार कश्मीर में कार्यरत थे और 2 दिन पूर्व वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस अवसर पर लादु सिंह धूड़ीला, नीतेश माथुर, मोहन सिंह जोधा, सुरेश सोनी, मुकेश शर्मा, कैलाश दान चारण, अमीन और जावेद खान उपस्थित रहे।