इतिहास के पन्नों में दबे स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी बाहर लाना देश की बड़ी सेवा- डा. आलोक त्रिपाठी,
दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में ‘स्वतंत्रता-संग्राम में जैन सैनानियों के भूले-बिसरे इतिहास पर हुई चर्चा
लाडनूं। सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति डा. आलोक त्रिपाठी ने कहा है कि आजादी की लड़ाई केवल स्वतंता प्राप्त होने तक ही समाप्त नहीं हो गई थी, बल्कि आज स्वतंत्रता के सामने नई चुनौतियां मौजूद हैं, जिनका मुकाबले के लिए नए संघर्ष व नए तरीके होंगे। वे यहां भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के प्रायोजन में यहां जैन विश्वभारती संस्थान मान्य विश्वविद्यालय के जैनविद्या एवं तुलनात्मक धर्म व दर्शन विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने ‘भारत की स्वतंत्रता-संग्राम में जैन स्वतं़त्र्य-सैनानियों का भूले-बिसरे इतिहास’ विषय पर आयोजित इस राष्ट्रीय सेमिनार में आजादी के सेनानियों को लेखबद्ध करने की जरूरत बताते हुए कहा कि इतिहास के पन्नों में दबे स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी को बाहर लाना देश की बहुत बड़ी सेवा होगी। इतिहास में तथ्य होते हैं और ये तथ्य आईना होते हैं। महात्मा गांधी के पीछे जैन समाज के तथ्य ही थे और उन्हीं को लेकर वे आगे बढे थे।
आवश्यक है इतिहास का पुनर्लेखन
यहां आचार्य महाप्रज्ञ-महाश्रमण आॅडिटोरियम आयोजित इस सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए जैविभा के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने कहा कि जैन समाज ने स्वतंत्रता के लिए अहुत बलिदान दिए हैं। इनका इतिहास भले ही लिखा गया या नहीं लिखा गया हो, लेकिन इन्न बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि इतिहास अपने स्वार्थों से लिखा जाता है। इसीलिए आज इतिहास के पुनर्लेखन पर कार्य चल रहा है। यह आवश्यक भी है, क्योंकि जिस नजरिए से देश का इतिहास लिखा गया, वह अंग्रेजों का था। उन्होंने आजादी के पूर्व और आजादी के बाद तब तक जैन समाज के देश को दिएगए योगदान का जिक्र किया और बताया कि आज देश में मात्र 0.37 प्रतिशत जैन आबादी है, लेकिन देश के कुल दान का 60 प्रतिशत हिस्सा जैन समाज का है। देश के कुल टेक्स का 24 प्रतिशत हिस्सा जैन समाज के लोग देश को देते हैं। देश में सबसे ज्यादा गौशालाओं का संचालन जैन समाज के लोग कर रहे हैं।
जैन समाज के पांच हजार लोगों ने की जेल-यात्राएं
राष्ट्रीय सेमिनार की विशिष्ट अतिथि डाॅ. ज्योति जैन (खतौली) ने प्रारम्भ में विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि जब आजादी का अमृम महोत्सव मनाया जा रहा है तो ऐसे में हमें भुला दिए गए आजादी के संघर्ष करने वाले शूरवीरों को भी याद करना चाहिए। 1857 से लेकर 1947 तक आजादी के लिए बहुत बलिदान दिए गए। उनकी शोध की गई है, जिसमें पता चला कि आजादी के लिए जैन समाज का बहुत योगदान रहा था। व्यक्ति किसी भी पाि पर रह कर देश की सेवा कर सकता है। जैन समाज के लोगों ने स्वयं संघर्ष में सीधा भाग लिया, वहीं बहुत सारे जेलों में बंद लोगों के परिवार के भरण-पोषण का बीड़ा भी उठाया। उन्होंने इस विषय पर स्वयं द्वारा लिखित पुस्तक के प्रािम व द्वितीय भाग को तैयार करने के बारे में आई मुसीबतों का विवरण भी प्रस्तुत किया। डा. जैन ने बताया कि आजादी के लिए जैन समाज के 5 हजार लोगों ने जेल-यात्राएं की और करीब 22 ने अपना बलिदान तक दिया था। महिलाएं भी स्वतंत्रता आंदोलन में पीछे नहीं रहीं, उन्होंने भी जेल-यात्राएं की थी। वे जुलूसों में शामिल होकर नारे लगाती थी और राष्ट्र की जागृति का काम करती थी। देश के संविधान के निर्माण में भी अनेक जैन समाज के लोगों का योगदान रहा था। राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र के प्रारम्भ में जैन विद्या विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. समणी ऋजुप्रज्ञा ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। सेमिनार का प्रारम्भ समणी प्रणव प्रज्ञा के मंगल संगान से किया गया। अंत में संगोष्ठी समन्वयक समणी अमलप्रज्ञा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने किया।
विभिन्न सत्रों में विद्वानों ने किए पत्रवाचन
इस सेमिनार के प्रथम सत्र का आयोजन प्रो. देव कोठारी की अध्यक्षता में किया गया। सारस्वत अतिथि प्रो. श्रयांस कुमार सिंघई रहे। इस सत्र में विद्वान शोधवेताओं प्रो. जयकुमार जैन, डा. सुमिति जैन, डा. श्वेता जैन व सुबोध जैन ने विषय से सम्बंधित पत्रवाचन किया। संयोजन डा. सत्यनारायण भारद्वाज ने किया। द्वितीय सत्र का आयोजन प्रो. जिनेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षतामें हुआ, जिसमे ंसरस्वत अतिथि डा. रविन्द सहाय रहे। प्रो. श्रयांस कुमार जैन, डा. सुरेन्द्र सोनी, डा. ज्योति बाबू, डा. योगेश जैन, डा. समणी संगीत प्रज्ञा च स्वस्तिका जैन ने अपने पत्रवाचन किए। संयोजन अच्युतकांत ने किया। तृतीय सत्र में अध्यक्ष के रूप में प्रो. सुषमा सिंघवी और सारस्वत अतिथिप्रो. अशोक कुुमार जैन रहे। इस सत्र में प्रो. कमलेश कुमार जैन, छर. सुनिता इंदौरिया, प्रो. जिनेन्द्र जैन व डा. कमल नौलखा ने पत्रवाचन किए। संयोजन सव्यसांची सारंगी ने किया।