छेड़छाड़ व अपहरण करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
सुजानगढ़ (kalamkala.in)। कोतवाली पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ व अपहरण के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 22 मई को दर्ज किए गए एक मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। तलाश के लिए एएसपी जगदीश बोहरा, डीएसपी रामप्रताप विश्नोई के सुपरविजन में सीआई जगदीशसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इस पुलिस टीम के हरिशंकर एचसी, कांस्टेबल छीतरमल, राजाराम ने मामले के मुख्य आरोपी खेतनाथ (61) पुत्र गोपालनाथ सिद्ध निवासी जैतासर, दिलीपकुमार (33) पुत्र सुल्तानाराम ढोली निवासी नायकों का मोहल्ला गुलेरिया को दबोचा और पूछताछ करने के बाद अनुसंधान अधिकारी सरदारसिंह ने उन्हें गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भिजवा दिया गया।