निम्बीजोधां से दो बसें जाएंगी 19 मार्च को विप्र महापंचायत में भाग लेने
लाडनूं। तहसील के ग्राम निम्बी जोधां स्थित भंवर पैलेस में ब्राह्मण समाज की एक बैठक रखी गई, जिसमें जयपुर में 19 मार्च को आयोज्य महापंचायत में चलने का आह्वान वक्ताओं ने किया। इस अवसर पर महापंचायत के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। साथ ही निम्बीजोधां के ब्राह्मण समाज की ओर से महापंचायत के लिए 50 हजार रुपए का सहयोग प्रदान करने की घोषणा भी की। बैठक में निम्बी जोधां से लगभग 2 बसें एवं अन्य छोटी गाड़ियां जयपुर के लिए 19 मार्च को जयपुर ले जाया जाना भी तय किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता जगदीश प्रसाद पारीक, लाडनूं व आनन्द बागड़ा कसूम्बी ने सबको ओजस्वी सम्बोधन दिया। बैठक में बंकट शर्मा, मूलचंद गौड, घनश्याम ओझा, रवि ओझा, अजित पारीक आदि बड़ी संख्या में विप्र बन्धु उपस्थित रहे।
