जिला प्रशासन की अनूठी पहल के तहत ‘प्रोजेक्ट दिव्यांग-सारथी’ शिविर का लाडनूं में आयोजन, 3300 दिव्यांगों को किया लाभान्वित,
लाडनूं के 51 दिव्यांगों को सहायक अंग उपकरण एवं अन्य अनेक को दूसरी योजनाओं का दिया लाभ,
लाडनूं एसडीएम मिथलेश कुमार का दिव्यांग सारथी प्रशंसा पत्र देकर सम्मान
लाडनूं (kalamkala.in)। शुभकाम वैन्चर्स इण्डिया प्रा. लि. मुम्बई, जिला-प्रशासन डीडवाना-कुचामन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डीडवाना-कुचामन के संयुक्त तत्त्वाधान में शुक्रवार को जैन विश्व भारती परिसर में “प्रोजेक्ट दिव्यांग सारथी’ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के विशेष योग्यजनों को सहायक अंग उपकरण वितरण के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर के दिन जिले के कुल लगभग 300 दिव्यांगजनों को सहायक अंग उपकरण वितरण के साथ-साथ 52 पालनहारों के 88 बच्चों को पालनहार योजना के, 41 लाभार्थियों को कन्यादान योजना के, 2681 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर, 121 रोड़वेज बस पास, तथा लगभग 60 दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना की स्वीकृति जारी कर लगभग 3300 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शिविर स्थल पर जिला कलक्टर बाल मुकुन्द असावा व उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार ने लाडनूं के 51 दिव्यांगजनों को सहायक अंग उपकरण वितरण, 11-11 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के स्वीकृति आदेश दिये गये तथा 11 दिव्यांगजनों को रोड़वेज बस पास सुपुर्द किये गये एवं 5 दिव्यांगजनों को सुखद दाम्पत्त्य जीवन योजना के स्वीकृति आदेश सुपुर्द किये गये। इस अवसर पर जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने लाडनूं उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार को दिव्यांग सारथी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।