तिरपाल की दुकान में घुस मोबाइल व पैसे चुरा ले गया अज्ञात चोर, सीसीटीवी में हुइ कैद
लाडनूं। यहां हाईवे पर आरओबी के पार शराब की दुकान के पास स्थित तिरपाल की दुकान में सुबह सवा पांच बजे एक युवक ने घुस कर मोबाइल और रूपये चुरा लिए। चोर के दुकान में घुसने के समय दुकान मालिक अंदर सो रहा था। चोर की यह वारदात वहां लगे सीसु टीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक ने इस चोरी की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस को दी है।
दुकान मालिक अजीज तेली पुत्र अलीशेर तेली निवासी सुजानगढ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी तिरपाल की दुकान आसोटा सरहद में होटल जायका और चौधरी वाईन शोप के पास है। वह दुकान के अंदर सो रहा था। अज्ञात चोर सुबह 5.16 बजे उसकी दुकान में आया और पहले तो सामान देखा और फिर वहां पड़े उसके मोबाइल के पीछे पड़े पैसे चुरा कर ले गया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रिपोर्ट में एफआईआर दर्ज कर चोर को पकड़ने की मांग की गई है।
