लाडनूं। यहां मंगलवार को शहर के तीन स्थानों पर आग लगी, जिसे समय रहते नगरपालिका के कार्मिकों ने फायर ब्रिगेड से काबू में लेकर बड़े हादसे को होने से रोक दिया। यहां आदर्श विद्या मंदिर के पीछे स्थित एक नोहरे के सूखे घास-फूस में लगी आग फैल गई और वहां लकड़ियों में भी आग से नुकसान पहुंचा। नगर पालिका मंडल के अधिशाषी अधिकारी डा. सुरेंद्र भास्कर के नेतृत्व में कंट्रोल रूम प्रभारी हिमालय चिंडालिया व भागचंद चिंडालिया तथा महेंद्र व सनी ने मिल कर इस आग पर काबू पाया। इसी तरह गढ वाले भैरव मंदिर के पास भी एक नोहरे में घास-फूस में आग लग गई। इसे भी फायरब्रिगेड की मदद से नियंत्रित किया गया। शिव मंदिर के सामने की गली में गणेश मंदिर के पास भी एक नोहरे में आग लग गई। यहां भी फायर ब्रिगेड के कार्मिकों व विद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों ने मिल कर आग को काबू में लिया। मौके पर अधिशाषी अधिकारी व तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर भी पहुंच गए। फायर ब्रिगेड के सुनील पारीक और महेन्द्र जमादार ने पानी की बौछारें करके आग पर काबू पाया।
सोमवार को भी यहां कबूतरखाने के पीछे स्थित कब्रिस्तान के नोहरे में भी आग लग गई थी, जिसे भी नगरपालिका की टीम ने काबू में किया था।
