हजरत जाना शहीद बाबा व बहादर बाबा उर्स का झंडा चढ़ाने के साथ ही 58वें उर्स की अनौपचारिक शुरुआत
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। इकबाल खोखर ने बताया कि हजरत जाना शहीद बाबा व बहादर बाबा की दरगाह पर गुरुवार सुबह को उर्स का झंडा चढ़ाने के साथ ही 58वें उर्स की अनौपचारिक शुरुआत हो गई । झंडे की रस्म में दरगाह कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। गुरुवार 2 मार्च सुबह चार बजे दरगाह के मुजफिर शौकत अली, जमालुद्दीन पंवार, मेहबूब खत्री, मेहबूब नागौरी, इकबाल खोखर, महमूद, रमजान, जमाल दिलीवाल, हनीफ़ नागौरी, खुर्शीद आलम, हबीब खां, रफिक, सिकन्दर ने गुसल व संदल की रस्म अदा की।
ऊंटनी पर चादर सरीफ जुमे की नमाज के बाद
जमालुद्दीन पंवार ने बताया कि कल जुमे की नमाज बाद मदीना मस्जिद से अमीरदीन खोखर (मुलाजी) ऊंटनी पर सवार होकर चादर शरीफ का जुलूस रवाना होगा, जो बस स्टैंड होते हुए दरगाह पहुंचेगा। जाना शहीद बाबा व बहादर शहीद बाबा की मजार पर चादर पेश कर अमन चैन की दुआएं की जाएगी ।
मुल्क के मशहूर कव्वाल पार्टियां अपने कलाम पेश करेगी
मेहबूब नागौरी ने बताया कि 03 मार्च शुक्रवार को नमाज ईसा के बाद दरगाह में महफिल खाने मे मुल्क के मशहूर कव्वाल पार्टियां अपने कलाम पेश करेगी जिसमें कव्वाल उस्मान गुलफाम चिश्ती रामपुर उत्तर प्रदेश, कव्वाल फिरोज साबरी जोधपुर, दस्तारबंदी सरफुद्दीन, नईमुद्दीन नागौर शरीफ, कव्वाल फारुख चिश्ती नागौर शरीफ अपने कलाम पेश करेगे।
मिलदुन्नबी का आयोजन किया गया
लाडमोहम्मद खोखर ने बताया कि 2 मार्च गुरुवार को मिलादुनबी का आयोजन किया गया महफिल की शुरुआत मौलाना हाजी रईस अहमद ने कुरान की आयत इकरा बिस्मी रब्बी कल कल लजी खलक …..के तिलावत से की। तत्पश्चात मौलाना हाजी रईस अहमद साहब मदीना मस्जिद, मौलाना असरारुल हक साहब जामा मस्जिद, मौलाना अब्दुल सत्तार साहब रजा मस्जिद, मौलाना मोहम्मद सोहराब आलम साहब नूरानी मस्जिद, मौलाना हबीबुल्लाह मदरसा इस्लामिया गौसिया, मौलाना हाजी नईम अख्तर ख्वाजा गरीब नवाज मदरसा, मौलाना अहमद रजा साहब, मौलाना शम्स तबरेज साहब हाजी पीर बख्श मदरसा ने एक से बढ़कर एक नाते कलाम पेश किये।