पोक्सो एक्ट के प्रकरण में एक गिरफ्तार,
अपहृता बालिका व आरोपी को महाराष्ट्र से किया दस्तयाब
- कुचेरा (रिपोटर मेहबूब खोखर)। नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी व मुंडवा वृताधिकारी धन्नाराम के सुपरविजन में कुचेरा पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण तथा पोक्सो एक्ट के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वृत्त कार्यालय मूंडवा तथा कुचेरा पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अपहृता बालिका व आरोपी को महाराष्ट्र से किया दस्तयाब किया।जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने गत 5 जनवरी को थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि आरोपी उसकी नाबालिग पुत्री को 3 जनवरी को रात के समय बहला-फुसला कर अपने साथ भगाकर ले गया। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर थाना क्षेत्र के खजवाना निवासी छोटूराम पुत्र जगदीश जाति जाट को गिरफ्तार किया है।